चुन्दड चमके मैया का,चुन्दड चमके।देखो, ओ देखो,जगमग जोत मैया की,कैसी दमके।
ओ आवारा बावले तू, मैया का गुण गाले।चार दिन की जिंदगानी, तूं थोड़ा सा नाम कमाले।।
चुन्दड चमके मैया का,चुन्दड चमके।देखो, ओ देखो,जगमग जोत मैया की,कैसी दमके।
लाल लाल चुंदड़ी हो, जिसमें लाग्या गोटा। जो तेरे हो दर पर आगया, खाली कभी ना लोटया।
चुन्दड चमके मैया का,चुन्दड चमके।देखो, ओ देखो,जगमग जोत मैया की,कैसी दमके।
दूर दूर से भक्त प्यारे मां, तेरे दर पर आए। खाली झोली लेकर आए, भर के झोली जाए।
चुन्दड चमके मैया का,चुन्दड चमके।देखो, ओ देखो,जगमग जोत मैया की,कैसी दमके।
ऊंचा है भवन मैया का, पर्वत डेरा लाया। अकबर ने भी आकर मैया, सोने का छत्र चढ़ाया।
चुन्दड चमके मैया का,चुन्दड चमके।देखो, ओ देखो,जगमग जोत मैया की,कैसी दमके।