Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Hum ladle khatu wale ke, हम लाड़ले खाटूवाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,shyam bhajan

हम लाड़ले खाटूवाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है

तर्ज, दुनियां से सहारा क्या लेना,बस एक

हम लाड़ले खाटूवाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।होते है हम मायूस कभी,ये मोरछड़ी लहराता है।

ये मात-पिता यह बंधु सखा, यह जग का पालन हारा हैहम सब तो इसके प्यारे हैं, यह हमको जान से प्यारा है।🌺🌺🌺🌺 हम सब को बुला कर खाटू में,ये अपना प्यार लुटाता है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हम लाड़ले खाटूवाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।

हो राहें कितनी कठिन मेरी,दिखती ना हो हमको मंजिल। मन हारा हो जब भी अपना, एक कदम भी चलना हो मुश्किल।🌺🌺 यह हाथ पकड़कर बच्चों का,उन्हें मंजिल तक पहुंचाता है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हम लाड़ले खाटूवाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है

जब चैन ना हो,बैचेन हो दिल,नींदें अपनी उड़ जाती है। ऐसे में रो-रो कर हमको, जब श्याम की याद सताती है।🌺🌺🌺🌺🌺 झट आकर के सर पर मेरे, यह अपना हाथ फिराता है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हम लाड़ले खाटूवाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है।

हम हर दिन गलती करते हैं, फिर भी यह हमसे प्याकरें।हम नालायक बच्चों से यह, माता-पिता सा व्यवहार करें।🌺🌺🌺🌺 यह कान पकड़ कर हर गलती पे, हमको प्यार से समझाता है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺हम लाड़ले खाटूवाले के, हमें बाबा लाड़ लड़ाता है

Leave a comment