Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Ho gaye bhaw se par,lekar naam tera, हो गए भव से पार,लेकर नाम तेरा,krishna bhajan

हो गए भव से पार,लेकर नाम तेरा

तर्ज, होलिया में उड़े री गुलाल

हो गए भव से पार,लेकर नाम तेरा।कर लिया मैने उद्धार,लेकर नाम तेरा।

बाल्मिक अति दिन दुखी था। बुरे कर्म में सदा लीन था।२।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 करी रामायण तैयार, लेकर नाम तेरा।

हो गए भव से पार,लेकर नाम तेरा।कर लिया मैने उद्धार,लेकर नाम तेरा।

थे नल नील जाती के बानर, राम नाम लिख दिया शीला पर।२।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 हो गई सेना पार, लेकर नाम तेरा।

हो गए भव से पार,लेकर नाम तेरा।कर लिया मैने उद्धार,लेकर नाम तेरा।

भरी सभा में द्रोपद दुलारी, कृष्ण द्वारिका नाम पुकारी।२।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 बढ़ गया चीर अपार, लेकर नाम तेरा

हो गए भव से पार,लेकर नाम तेरा।कर लिया मैने उद्धार,लेकर नाम तेरा।

गज ने आधा नाम पुकारा। गरुड़ छोड़कर उसे उबारा।२।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 किया ग्राह संघार, लेकर नाम तेरा।

हो गए भव से पार,लेकर नाम तेरा।कर लिया मैने उद्धार,लेकर नाम तेरा।

जिसको स्वयं तार नहीं पाए। नाम लिए से मुक्ति पाए।२।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महिमा नाम अपार, लेकर नाम तेरा।

हो गए भव से पार,लेकर नाम तेरा।कर लिया मैने उद्धार,लेकर नाम तेरा।

मीरा गिरधर नाम पुकारी। विष अमृत कर दिया मुरारी।२।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 खुल गए चारों द्वार, लेकर नाम तेरा।

हो गए भव से पार,लेकर नाम तेरा।कर लिया मैने उद्धार,लेकर नाम तेरा।

राम नाम को जो कोई गावे। अपने तीनों लोक बनावे।२।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 है जीवन का सार, लेकर नाम तेरा।

हो गए भव से पार,लेकर नाम तेरा।कर लिया मैने उद्धार,लेकर नाम तेरा।

Leave a comment