Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Hari dhun lagi mujhko milne chali shyam se,हरी धुन लागी मुझको मिलने चली श्याम से

हरी धुन लागी मुझको मिलने चली श्याम से

हरी धुन लागी मुझको,मिलने चली श्याम से।२।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹हो गई दीवानी में तो,मिलने के नाम से।

नाक में पहनी कान की बाली, नथली कानों माही।नथली कानों माही।🌹🌹🌹🌹🌹टीका लटकाया जुड़े पर,बिंदिया गालों माही।बिंदिया गालों माही।🌹🌹🌹🌹🌹तगड़ी गले में डाली,बड़े ही आराम से।२।🌹🌹हो गई दीवानी में तो,मिलने के नाम से।हो गई दीवानी में तो,मिलने के नाम से।

हरी धुन लागी मुझको,मिलने चली श्याम से।२।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹हो गई दीवानी में तो,मिलने के नाम से।

होठों पर लगाया सुरमा,आंखों में है लाली,आंखों में है लाली।🌹🌹🌹🌹🌹पायल बाजूबंद बन गया,बिछिया उंगली में डाली,बिछिया उंगली में डाली।🌹🌹🌹चुनरी लपेटी तन पर,अकल गई काम से।२।हो गई दीवानी में तो,मिलने के नाम से।🌹हो गई दीवानी में तो,मिलने के नाम से।

हरी धुन लागी मुझको,मिलने चली श्याम से।२।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹हो गई दीवानी में तो,मिलने के नाम से।

जब चलकर मधुवन में पहुंची,देख श्याम मुस्कायो,देख श्याम मुस्कायो।🌹🌹🌹🌹पूछन लागे भादौ मास में,फागण कैसे आयो।फागण कैसे आयो।🌹🌹🌹🌹🌹फिर भी समझ ना पाई,तेरे व्यंग बाण से।🌹हो गई दीवानी में तो,मिलने के नाम से।🌹🌹हो गई दीवानी में तो,मिलने के नाम से।

हरी धुन लागी मुझको,मिलने चली श्याम से।२।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹हो गई दीवानी में तो,मिलने के नाम से।

Leave a comment