Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Chali kawadiyo ki toli, चली कांवड़ियों की टोली,शिव भजन

चली कांवडीयों की टोली, खाकर भंगिया की गोली

चली कांवडीयों की टोली, खाकर भंगिया की गोली, कांधे गंगाजल की कावड़ उठाई रे बोली हर हर बम की लगाई रे।

भोले जी के धाम चले, सभी एक संग में। रंग गए सब कोई, भोले जी के रंग में।🌹🌹🌹 कोई नाचे कोई गाए, कोई तालियां बजाए। देखो जब से यह सावन ऋतु आई रे, बोली हर हर बम की लगाई रे।

पहने कोई पीले वस्त्र,कोई केसरी और लाल है। दाढ़ी मूछ मुख पर बड़े, रूखे सूखे बाल है।🌹 बने बाबा के दीवाने, चले भोले को मनाने। देखो सुध बुध सबकी बिसराई रे, बोली हर हर बम की लगाई रे।

आंधी आवे पानी आवे, चाहे तपै घाम है। जपते मगन चले, भोले जी के धाम है।🌹🌹 जंगल हो या पहाड़ी, पांव धरे ना पिछाड़ी।🌹चले बच्चे बुड्ढे लोग लुगाई रे। बोली हर हर बम की लगाई रे।

पहुंचकर बाबा धाम, सब हो जाए जोश में।स्वांग भोले जी का घरके, नाचे सब उमंग में। ताली हंस के बजाये, कोई नाचे कोई गावे। भोले भक्तों की लाज बचाई रे। बोली हर हर बम की लगाई रे।

Leave a comment