Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Shree banke bihari teri arti gau, श्री बांके बिहारी की आरती

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।🌹🌹🌹 हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं।🌹🌹🌹🌹🌹 आरती गाऊं प्यारे तुमको मनाऊं।🌹🌹🌹आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं।🌹🌹🌹 श्याम सुंदर तेरी आरती गाऊं।🌹🌹🌹🌹 बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।🌹🌹🌹🌹

मोर मुकुट प्यारे, शीश पर सोहे।🌹🌹🌹🌹 प्यारी बंसी मेरो मन मोहे।🌹🌹🌹🌹🌹 देख छवि बलिहारी मैं जाऊं।🌹🌹🌹🌹🌹 श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।

चरणों से निकली गंगा प्यारी।🌹🌹🌹🌹 जिसने सारी दुनिया तारी।🌹🌹🌹🌹🌹 उन चरणों का मैं दर्शन पाऊं।🌹🌹🌹🌹 श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।🌹🌹🌹

दास अनाथ के नाथ आप हो।🌹🌹🌹🌹 दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो।🌹🌹 उन चरणों पे मैं शीश झुकाऊं। 🌹🌹🌹🌹श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।🌹🌹🌹

श्री हरिदास के प्यारे तुम हो।🌹🌹🌹🌹🌹 मेरे मोहन जीवन धन हो।🌹🌹🌹🌹🌹 देख छवि बलिहारी मैं जाऊं।🌹🌹🌹🌹🌹 श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं।🌹🌹🌹

Leave a comment