भगत के वश में है भगवान।२ भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है, भक्त है इसकी जान। भगत के वश में है भगवान।
भक्त मुरली वाले की, रोज वृंदावन डोले। कृष्ण को लल्ला समझे, कृष्ण को लल्ला बोले।🌹श्याम के प्यार में पागल, हुई वो श्याम दीवानी। अगर भजनों में लागे, छोड़ दे दाना पानी।🌹 प्यार करन वो लागी इससे, अपने पुत्र समान। भगत के वश में है भगवान।२
वह अपने कृष्ण लल्ला को, कलेजे लगाकर रखें। हमेशा सजा कर रखें, के लाड लड़ाकर रखें।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹वह दिन में भागके देखें, कि रातमें जागके देखें। कभी अपने से अपने, श्याम को झांकके देखें ।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹अपनी जान से ज्यादा रखती, अपने लल्ला का ध्यान।भगत के वश में है भगवान।२
एक दिन अपनी बहू से, कहे वो श्याम दीवानी। ठीक नहीं तबीयत मेरी, तुम करदे सेवा पानी। बहु सिंगार सजावे, ध्यान कहीं और लगावे। बिना मन भजन सुनावे, लल्ला को कैसे भावे। छूट गया हाथों से लल्ला, थी वह बहु नादान। भगत के वश में हे भगवान।२
वह लल्ला लल्ला पुकारे, हाय क्या जुल्म हुआ रे। बुढ़ापा बिगड़ गया जी, लाल मेरा कैसे गिरा रे ।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹जाओ डॉक्टर को लाओ, लाल का हाल दिखाओ।अगर कुछ हो गया इसको, मुझे भी मार गिराओ।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 रोते-रोते पागल हो गई, घर वाले परेशान। भगत के वश में है भगवान।२
बना पीतल से मैया, यह तेरा श्याम सलोना। बड़ा बेजान है यह, जैसे मिट्टी का खिलौना। सारी दुनिया में ढूंढो, वहम की दवा नहीं है। चोट पीतल को लागे, ऐसा तो हुआ नहीं है। केवल तेरी ममता है यह, मूर्ति है बेजान।🌹 भगत के वश में है भगवान।२
सीने से लल्ला लगाया, और डॉक्टर चकराया। उसने कई बार लगाया, पसीना जमकर आया। देख ये अद्भुत माया, रह गया हक्का-बक्का। पसीना लगा पौंछने, छूट गया उसका छक्का। धड़क रहा था सीना लल्ले का, मूर्ति में थे प्राण।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 भगत के वश में हे भगवान।२
मां से मिलने की खातिर, यह लल्ला मचल रहा था। तुम्हारी गोद की खातिर, जरा सा उछल गया था।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 तूं इसको गोद में ले ले, लाल मुस्काने लगेगा। गोद में खुद भी नाचे, तुम्हें भी नचाने लगेगा। कस के पकड़ लो लल्ला तेरा, थोड़ा सा शैतान। भगत के वश में है भगवान।२
देख तेरी लाल की माया, थोड़ा घबरा रहा हूं। जहां से लल्ला लाई, वहीं पर जा रहा हूं। बुलाकर तूने मुझको, बड़ा एहसान किया है। आज से सारा जीवन,उसी के नाम किया है ।बनवारी मां तू नहीं पागल, पागल सारा जहान। भगत के वश में है भगवान।२
मां की ममता के आगे, देखो भगवान भी हारे। एक पत्थर की मूर्ति, देखो किलकारी मारे। भावना होगी सच्ची, जो दिल में प्यार होगा। हमेशा इस धरती पर, यूं चमत्कार होगा।🌹 मैया तुमको और तेरे लाला को, कोटि कोटि प्रणाम।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 भगत के वश में है भगवान।२