Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Shyam chudi bechne aaya, छलिया का भेष बनाया, कृष्ण भजन

मनिहारी का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया

मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया।छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया।

झोली कांधे धरी, उसमें चूड़ी भरी।२☀️☀️☀️गली गली में शोर मचाया।श्याम चूड़ी बेचने आया ।मनिहारी का भेष बनाया…

राधा ने सुनी, ललिता से कहीं।२☀️☀️☀️☀️ मोहन को तुरंत बुलाया। श्याम चूड़ी बेचने आया। मनिहारी का भेष बनाया…

चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरि नहीं पहनू। मुझे श्याम रंग है भाया, श्याम चूड़ी बेचने आया।☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️ मनिहारी का भेष बनाया….

राधा पहनने लगी, श्याम पहनाने लगे।☀️☀️ राधा ने हाथ बढ़ाया, श्याम चूड़ी बेचने आया। मनिहारी का भेष बनाया….

राधा कहने लगी, तुम हो छलिया बड़े ।☀️☀️धीरे से हाथ दबाया, श्याम चूड़ी बेचने आया। मनिहारी का भेष बनाया…

Leave a comment