Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Aaj shree shyam padhare hai, आज श्री श्याम पधारे हैं,श्याम भजन

आज श्री श्याम पधारे हैं

तर्ज,आज मेरे यार की शादी है

आज श्री श्याम पधारे हैं।२ 🦚🦚🦚🦚🦚हम दिनों के भाग्य जगे अब, वारे न्यारे हैं। आज श्री श्याम पधारे हैं।

कोई गंगाजल लाओ, श्याम के चरण धूलवाओ।🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚 सजा लो आज इनको, रिझा लो आज इनको।अंतर केसर श्याम धनी को, लगते प्यारे हैं। आज श्री श्याम पधारे हैं।

रंगीले श्याम जैसा, नहीं कोई और दूजा।🦚🦚बैठकर ऊंचे आसन, करें भक्तों पर शासन ।मुखड़ा ऐसे दमक रहा ज्यों, चांद सितारे हैं। आज श्री श्याम पधारे हैं।

लगा दरबार बैठा, श्याम सरकार बैठा।🦚🦚 अरज जिसने भी लगाई, करे हैं उसकी सुनाई। पल में न्याय मिले मनसे, जो श्याम पुकारे हैं। आज श्री श्याम पधारे हैं।

Leave a comment