Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Puchte ho kanhaiya kaha hai, पूछते हो कन्हैया कहां है,कृष्ण भजन

पूछते हो कन्हैया कहां है, वो तो जमुना किनारे मिलेंगे

तर्ज,जिंदगी प्यार का गीत है

पूछते हो कन्हैया कहां है, वो तो जमुना किनारे मिलेंगे।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ या कदंब डाल के नीचे बैठे, अपनी बंसी बजाते मिलेंगे।

चांदनी रात में जमुना तट पर, वो तो रास रचाते मिलेंगे ।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️या कोई रूप अपना बदल के, राधिका को रीझाते मिलेंगे ।पूछते हो….

उनको ढूंढो कुरुक्षेत्र में जा, भ्रममें अर्जुन पडे होंगे शायद ।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️रोककर रथ धनंजय का मोहन, ज्ञान गीता सुनाते मिलेंगे। पूछते हो…

या तो बैठे पांडव शिविर में, मंत्रणा कर रहे होंगे कोई ।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️भीष्म या द्रोण कैसे मरेंगे, राज उनको बताते मिलेंगे ।पूछते हो…

शायद द्रोपदी ने होगा बुलाया,चीर खिंचता होगा दुशासन ।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️तब तो निश्चय ही कौरव सभा में, श्याम साड़ी बढ़ाते मिलेंगे। पूछते हो…

कब तक ढूंढोगे चंचल प्रभु को, जरा अपने मन को टटोलो।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ प्रेम में ही कन्हैया बसे हैं, प्रेम है तो बुलाते मिलेंगे ।पूछते हो….

Leave a comment