Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Prem ke bhao se kanhaiya tol denge, प्रेम के भावों से कन्हैया तोल देंगे हम,श्याम भजन

प्रेम के भावों से कन्हैया तोल देंगे हम

तर्ज,अगर तुम मिल जाओ

प्रेम के भावों से, कन्हैया तोल देंगे हम। तेरे स्वागत में दरवाजा, ये दिल का खोल देंगे हम। प्रेम के भावों से….

बड़े ही चाव से हमने, हमारा घर सजाया है। तेरे आने की खुशियों में, तेरा कीर्तन कराया है।तेरे भजनों में मिश्रीसी,२।कन्हैया घोलदेंगे हम। प्रेम के भावों से….

तेरी प्यारीसी चितवनको,कन्हैया हम भी देखेंगे।तेरे इन पावन चरणों में लिपट कर हम भी देखेंगे ।छुपी है दिल में जो बातें,२। वो तुमसे बोल देंगे हम। प्रेम के भावोंसे…

तेरे इस दासकी आशा, कन्हैया तोड़ ना देना ।बड़ी उम्मीद लाया हूं, यह राहें मोड़ ना देना। । तू आजा प्यार का तोहफा२। बड़ा अनमोल देंगे हम। प्रेम के भावों से….

Leave a comment