तर्ज,हनुमान तुम्हारे द्वारे पर
के देखें रे कृष्णा खड़यो खड़यो, यो सारो ठाट है मेरे।
जै वृंदावन है तेरे, यो सारो खेत है मेरे। जै गाय चरे है तेरे,हथिनी सी भैंस है मेरे। के देखे….
जै पितांबर है तेरे, मलमल को फैटो मेरे। कानाम कुंडल तेरे, सोना की मुरकी मेरे ।के देखे….
चढ़बा ने गरुड़ है तेरे, तो काली तो तोरडी मेरे। जै चारभुजा है तेरे, चाउसिंगी जेडी मेरे। के देखे…
खाबा ने माखन तेरे, तो मौठ बाजरा मेरे। जै राधा रुकमणी तेरे, तो जबर जाटनी मेरे। के देखे…
बस एक कमी है मेरे, बा कोन्या रे प्रभु तेरे ।अज्ञान नहीं है तेरे, और ज्ञान नहीं है मेरे ।बस इतना भेद मिटा दे रे, मैं पाव पड़ूं हूं तेरे। के देख….