तर्ज,नखरालो देवरियो
गणराज दयालू जी दास पर महर करो।
रूतबो थारो, सै सूं न्यारो।सुमिरन सब सूं पहेल्यां थारो।थाने प्रथम मनाऊं जी, दास पर महर करो। गणराज..
मंगलकारी देव कुहाओ, कारज थे ही सफल बनाओ। रिद्ध सिद्ध बरसाओ जी दास पर महर करो।गणराज ….
हे गणराज दया कर आओ,कीर्तन माहीं रंग जमाओ। नेवर ठुमकाओ जी दास पर महर करो।गणराज….
भजन भाव का प्रेमी मिलकर,महे तो याद करा थाने जमकर। प्रभू प्रेम निभाओ जी, दास पर महर करो।गणराज…