तर्ज,तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसीकी.. कभी फुर्सत हो तो हे बाबा, घर मेरे आया करो।बाबा बजरंग।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏में रोज तेरे दर जाता हूं,कुछ तो शरमाया करो।बाबा बजरंग।
माना तूं दातारी है, ध्याए दुनिया सारी है।🙏पर जब मुझ पर रहम करोगे,तो समझूं बलकारी है।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏में तुमको ध्याऊं, निश दिन ही,कुछ तो फरमाया करो।बाबा बजरंग
राम का आज्ञाकारी है,राम भक्त तूं भारी है।🙏मेरे भी कुछ काम बना दे,ऐसी क्या लाचारी है।तेरी जोत जलाऊं में निश दिन,कुछ तो घबराया करो।बाबा बजरंग
दुनिया तो बेगानी है,तुमसे प्रीत पुरानी है।🙏 आ जाओ झट ना इतराओ, गर ये प्रीत निभानी है।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏में तुमको मनाऊं जनम जनम,मेरे दुखड़े मिटाया करो।बाबा बजरंग