Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Kabhi fursat ho to he babaकभी फुर्सत हो तो हे बाबा, हनुमान,बालाजी भजन लिरिक्स

कभी फुर्सत हो तो हे बाबा घर मेरे आया करो। बाबा बजरंग

तर्ज,तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसीकी.. कभी फुर्सत हो तो हे बाबा, घर मेरे आया करो।बाबा बजरंग।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏में रोज तेरे दर जाता हूं,कुछ तो शरमाया करो।बाबा बजरंग।

माना तूं दातारी है, ध्याए दुनिया सारी है।🙏पर जब मुझ पर रहम करोगे,तो समझूं बलकारी है।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏में तुमको ध्याऊं, निश दिन ही,कुछ तो फरमाया करो।बाबा बजरंग

राम का आज्ञाकारी है,राम भक्त तूं भारी है।🙏मेरे भी कुछ काम बना दे,ऐसी क्या लाचारी है।तेरी जोत जलाऊं में निश दिन,कुछ तो घबराया करो।बाबा बजरंग

दुनिया तो बेगानी है,तुमसे प्रीत पुरानी है।🙏 आ जाओ झट ना इतराओ, गर ये प्रीत निभानी है।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏में तुमको मनाऊं जनम जनम,मेरे दुखड़े मिटाया करो।बाबा बजरंग

Leave a comment