श्री राम अयोध्या आएंगे मची धूम जमाने में।
मेरे घर का कोना-कोना,राम नाम से जगमग है
जो देवों के देव कहाते हैं, जो तन पर भस्म रमाते हैं
हमारे राम आए हैं,प्रभु श्री राम आए हैं।
बस और कुछ ही पलों में, पलों में आ रहे श्री राम है।
पग पग पुष्प बिछाओ रे, मेरे श्री राम आएंगे,
रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम।
मेरी सुन लो पुकार गिरधारी मैं बुला बुला कर हारी ।
अयोध्या में मंदिर बनाया, देखो देखो मेरे राम जी की माया।
श्री राम श्री राम मैं तो गाऊं ,प्रभु भक्ति में रम जाऊं।
You must be logged in to post a comment.