मन माखन मेरो चुराए गेयो री प्यारो प्यारो मोहन
Category: krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स
मोरे कान्हा जो आये पलट के
अबके होरी मैं खेलूंगी डट के
मेरे कुंजन के वासी बनवारी
चले अइयो खोल किवड़िया रे ।
सावरिया नन्द किशोर हाँ किशोर,
मेरी साड़ी पे रंग दाल गायों,
काले श्याम हमारे री बहना छलिया ने जुल्म गुजारे॥
खेले सखियाँ संग फाग आज बरसाने में,
मेरो राधा रमण गिरधारी रंगीलो रंग डाल गयो।
मेरी सांवरे से लगन लगी रे मेरी मां।
केसरी रंग से भरियोडी पिचकारी लाई, मैं तो सांवरे के संग होली खेलन आई।
मेरी चुनरी भिगोए गए हो श्याम, कैसी धूम मचाए गयो होरी में।
You must be logged in to post a comment.