यो नटवर नंद का लाल मेरे मन बस ग्यो रे,
Category: krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स
सारे मोहल्ले में ये हल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।
करुणानिधि कृपा करके अवतार लीजिये,
भक्तों पे अपने इतना सा उपकार कीजिये।।
साँवरे मेरी जीवन नैया, कैसे होगी पार रे
बाजे बाजे बधाई आज, नंद बाबा के द्वार
तेरे कई जन्म बन जाये, जो हरि से प्यार हो जाये,
जब श्याम लियो अवतार,सो गये सारे पहरेदार ,ताले टूट गये
माखन चोर नंद किशोर है जिनके हमजोली।
बजे बधाइयां जन्मे कन्हैया, हर तरफ है चर्चा नंदलाल का,
चलो नंद यशोदा के द्वारी,
ब्रज में प्रगते हैं सारे जग के पालनहारी,
You must be logged in to post a comment.