वो आया था वो आएगा, कान्हा से पुराना बंधन है।
Category: श्याम भजन लिरिक्स
सांवरा आता ही होगा, सांवरा आता ही होगा।
मैं पतंग हु प्यारे तेरे हाथ है मेरी डोर,
चाहे जमाना रूठे, पर ये लगन न छुटे,
सिंहासन छोड़ के, सिंहासन छोड़ के।
ओ मेरे लिले के असवार।
हे गिरधारी कृष्ण मुरारी,नैया करदो पार,
खिवैया बन जावो
चारभुजा रा नाथ म्हारा खाटू वाला श्याम
डूब रहा हूं सांवरिया लिले चढ़ आजा।
दुनिया से था मैं हारा, इसने दिया सहारा।
You must be logged in to post a comment.