हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह,
Category: श्याम भजन लिरिक्स
क्या माँगू जी मैं क्या मांगू,
श्याम प्रभु तुमसे क्या मांगू।।
भूल से भी ना भुलाना, श्याम वादा कीजिए
आई हूँ खाटू, मैं पहली बार,
चर्चे सुने हैं, इनके हज़ार,
जो किसी से ना कह पाओ,
वो श्याम से बतलाना,
खाटू वाले श्याम बाबा तुझे ही तो पाना है,
श्याम थारी चौखट पे,
आया हूँ मैं हार के,
दर दर भटका हूँ मैं,
कितना तनहा हूँ मैं,
कहाँ हो सांवरिया,
पल्ला तू बिछा के देख,
हां देख,
तेरी झोली भर दे सांवरिया,
श्याम अगर तू मेरा मीत है,
रिश्ता अब तो निभाना पड़ेगा,
You must be logged in to post a comment.