हर भक्तों के दिल से निकले,
एक यही आवाज़,
ये बाबा बहुत बड़ा है,
Category: श्याम भजन लिरिक्स
भटकूं क्यों मैं भला,
संग मेरे है सांवरा,
हार गया इस जग से बाबा,
आया तेरे द्वार,
दीवानी मैं श्याम की,
मुरली के तान की,
श्याम मेरे श्याम,मेरे श्याम,
मेरे श्याम,
हाथ मेरा भी लो अब थाम
तेरे द्वार खड़ा,
मैं हार गया हूँ मेरे श्याम,
जब जब हार के श्याम को,
कोई बुलाएगा,
बहती हैं अखियों से धार,
आ जाओ सांवरे,
गम का अँधेरा ये,
जल्दी ढल जाएगा,
तेरी शरण हम आ गए,
बाबा कृपा करो,
You must be logged in to post a comment.