महीनो फागण को रंगीलो बाबो श्याम बुलावे रे,महीनो फागण को।
Category: श्याम भजन लिरिक्स
जो वादा किया वो, निभाना पड़ेगा। भक्तो ने तुमको पुकारा आज,
सारे पल में कट ज्या संकट,
हो ज्या म्हारे ठाठ रै,
दूध दही घी ले जल झारी रे। मावस ने म्हारा श्याम धणी, मल मल कर नहावे रे।
श्याम के दर पे नाचांगे चौधरी इब के फागण में।
अर्पण किया है श्याम को जो भी तुझको वापिस बाँट दिया
हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे
मुलाकात हो जाए
मैंने सब कुछ तुम ही से है पाया, मुझे पत्थर से पारस बनाया।
श्याम तेरा ये एहसान है, मेरी जग में जो पहचान है,
रंग रंगीला फागन आया, श्याम ने सब को खाटू बुलाया।
You must be logged in to post a comment.