तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,
Category: श्याम भजन लिरिक्स
खाटू वाले श्याम धनी मेरे छोटे हाथ पकड़ लो ना।
जद जद चानन ग्यारस आवे,
खाटू में मेलो भर जावे,
छोड़ दे सारी चिंता, मेरे श्याम पे,
दिल से इक बार तू, श्याम का नाम ले,
श्याम कृपा से हम प्रेमी बड़े दिलवाले हैं।
दुख काटे सै, सुख बाँटे सै,
भगतां के लाड लडावे सै,
रंग श्याम का जो चढ जाये, कोई और न दिल को भाये।
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा हे न्यारी,
चलो फागन का लगा मेला, मेरा श्याम बड़ा अलबेला।
सूबटा जा तू खाटू धाम
म्हारो लेजा तू पैगाम
You must be logged in to post a comment.