कईया होसी हार,
म्हाने श्याम धणी रो साथ है,
Category: श्याम भजन लिरिक्स
दर्शन करने आए, दर्शन करके जाएंगे,
फागुन का है मस्त महीना, आ खाटू में कोई कमी ना,
सब झूमो नाचो वो आने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
दुखो से उबरना तुम्ही ने सिखाया
मेरे दिलदार बाबा सुन,
पड़ी मझधार में नैया,
तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा,
फाग का रंग चढ़ा है सब पर क्यों तू देर लगाये।
लेकर हाथों में निशान दर पर आया पहली बार
काम, क्रोध, मद, लोभ और माया,
पहरेदार बिठाया.
You must be logged in to post a comment.