श्याम का मेला, श्याम का मेला। हर साल फागुन में आता है श्याम का मेला।
Category: श्याम भजन लिरिक्स
खाटू की गलियों में मेरा डेरा बस जाए। जब जब पलकें खोलू तेरा चेहरा नजर आए।
अब किसी महफ़िल में जाने, की हमें फुर्सत नहीं,
फागण रंगीला आया,खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया,खाटू चलो।
जीमो जीमो साँवरिया थे,
आओ भोग लगाओ जी,
चितचोर बड़ा तू छलिया
बिंद्रावन कि यह गलियां।
श्याम कैसी तुम्हारी नगरिया,
लोग पैदल चले आ रहे है॥
होली खेलो राधा प्यारी मोपे रंग की चढ़ी ख़ुमारी,
हीरा मोत्या जड़ी जड़ी,
संकट काटे खड़ी खड़ी,
मेरे सर पे बाबा श्याम,
घुमा दें मोरछड़ी,
म्हारी पकड़ आंगली मावडी भवसागर तारो जी,
You must be logged in to post a comment.