दीवानी हुई दीवानी,
मस्तानी हुई मस्तानी
सखी देख श्याम श्रृंगार, हुई रे में दीवानी
Category: श्याम भजन लिरिक्स
खाटू के श्याम बिहारी
तेरी महिमा है भारी
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा हे न्यारी,
डूब रही नाव तेरी मैं हूं खेवईया। लोग मुझे प्यार से कहते हैं कन्हैया।
श्याम का ध्यान लगा ले बन्दे,
दो दिन की जिंदगानी है,
फागण की रुत ये लाइ बहार,
मन में उमंगें छाई अपार,
जो भी दरबार में आया,
वो अब तुम्हारा है,
गुणगान करो श्री श्याम का, सब ध्यान धरो श्री श्याम का।
जो भी आया लुट गया, मोहन तेरे दरबार में,
फागण की रुत आई भक्तों में खुशहाली है,
You must be logged in to post a comment.