मैंने सब कुछ तुम्ही से है पाया
मुझे पत्थर से पारस बनाया
Category: श्याम भजन लिरिक्स
देखो देखो फागण का, मेला ये आया है।
चालो जी चालो खाटू धाम आपा चाला,
होली खेले बाबा श्याम,
आपा चाला खाटू धाम,
होली खेले रे।।
प्यारे श्याम प्यारे
मैं बुलाऊँ तू ना आये,
भटके हुए को बाबा, तू राह दिखाएं, दुनिया के जो ठुकराए
श्रृंगार कन्हैया का, बड़ा प्यारा लगता है,
यहाँ वहा सारे जहाँ में तेरा राज है,
टूट गया जग से भरोसा,
खुद से ही मैं हारा श्याम,
गिरधर तेरे चरणों में हर सांस गुजर जाए
You must be logged in to post a comment.