मेरे गिरधर गोपाला, मैं तेरी तू मेरा,
Category: श्याम भजन लिरिक्स
मेरो कान्हा गुलाब को फूल किशोरी मेरी कुसुम कली।
विश्वास रख तेरी लाज बचाने, सांवरा आएगा
फागण को मेलो आयो है,म्हारा छैल छबीला श्याम खाटू का राजा मेहर करो।
जमुना के तट पर मारी नजरियाँ ,
ऐसी साँवरियाँ ने,
कलयुग का राजा, ये शीश का दानी, ये दुनिया हुई है, मेरे श्याम की दीवानी ।
मैं भूल के सब कुछ बैठा हूँ अब आस तुझी से श्याम मेरी,
करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से
बस अखया के इशारे से,
तेरे दर्शन बिन हम जी नहीं पाएंगे
चुपके से बाबा आएगा,
मेरे सर पर हाथ फिरायेगा,
You must be logged in to post a comment.