कृष्ण कन्हैया आज तुम्हारे हाथ में राखी बांधूगी
Category: श्याम भजन लिरिक्स
तेरे ही आसरे जगत में वास रे
सिक्का चले दुनिया में बाबा के नाम का,
जिस घडी मेरे ये जान निकले उस वक़्त चले तुम आना।
श्याम तेरी दुनियाँ दीवानी है।
तेरी दया का बाबा होता नहीं जो आंचल
सारे जग से हारी हूं एक दुखियारी हूं।
आ जाओ श्याम हम तुमको रंग लगाएं
फागण का मेला है और चढ़ी खुमारी है,
तेरे नैना है तिरछी कटार छलिए,
You must be logged in to post a comment.