छोड़ दे ओ भोले बाबा छोड़ दे,
इस भांग नशे ने छोड़ दे।
Category: शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics
पहली क्यु परणया भोला, म्हारो क्यु पकडयो छो हाथ,
मेरी अखियाँ तरस रही, भोले का दीदार पाने को,
नाच रहे कावड़िया तेरे नाच रहे भोले,
सच्चे मन से उन्हें पुकारो, दौड़े आएंगे शिवनाथ, दौड़े आएंगे शिवनाथ ।।
हर हर, हर हर महादेव,
जटा में सुन्दर गंग बिराजे, गले में सर्पो की माला,
भोले की किरपा, जिस पर भी रहती है, उसके घर में सुख की, गंगा बहती है,
कावड़िया ले चल गंग की धार, जहाँ बिराजे भोले दानी, करके अनोखा श्रृंगार,
भोले बाबा से कह रही पार्वती तुम सुनियो जी कैलाशपति,
जय जय जय शम्भू,
चलो चले भोले की नगरीया,
You must be logged in to post a comment.