कैसे मिल गई श्याम सलोने,कैसे मिल गई श्याम सलोने, तोहै राधा गोरी गोरी। राधा गोरी, गोरी गोरी।राधा गोरी गोरी, प्यारी बरसाने की छोरी।कैसे मिल गई श्याम सलोने, तोहै राधा गोरी गोरी।
छोटा सा तो है तू लाला, कैसा तूने जादू डाला। कैसे तेरे प्रेम में पड़ गई, सबसे सुंदर ये सर बाला। प्रेम ने प्रेम के रंग में रंग कर,बांधी प्रेम की डोरी। ऐसे मिल गई, ऐसे मिल गई, ऐसे मिल गई हेरी सखीरी ,मोहे राधा गोरी गोरी।ऐसे मिल गई हेरी सखीरी ,मोहे राधा गोरी गोरी।
तेरे नैनों में टेड़ापन, मेरी राधा मैं भोलापन। तुझसे ज्यादा राधे-राधे, नाम से गूंजेगा वृंदावन। धीरे-धीरे पूछ गुजरिया, है यह कहानी को।ऐसे मिल गई, ऐसे मिल गई, ऐसे मिल गई हेरी सखीरी ,मोहे राधा गोरी गोरी।ऐसे मिल गई हेरी सखीरी ,मोहे राधा गोरी गोरी।
प्रेम में डूबा मैं तो राधा के। डोलू आगे पीछे मैं राधा के। सखी मारे ताने, मोहे कान्हा माने। मैं ना जानू यही मानू।प्रेम में डूबा मैं तो राधा के। डोलू आगे पीछे मैं राधा के। श्याम हृदय में बस्ती राधे, श्याम की सारी शक्ति राधे। दूर नहीं रह सकती राधे, कान्हा से क्षण भर। श्याम कौन में माखन लाए ,श्याम के संग में रास रचाए, नाम में कान्हा के जुड़ जाए, राधे श्याम बनकर। श्याम रंग में रंग गई राधे, श्याम की श्यामा बन गई राधे। श्याम श्याम ही नैनों में अब, और कछु नहीं देखे राधे। हर धड़कन में श्याम के मन में, गूंजे श्री राधे। जय जय श्री राधे हो जय जय श्री राधे।