Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

sawan ki sabko badhai shri radha rani jhulan ko aayi,सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई,radha rani bhajan

सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई। झूलन को आई श्यामा, झूलन को आई।झूलन को आई श्यामा, झूलन को आई। सखियन को संग लाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।

कृष्ण भी झूले संग में राधा भी झूले। कृष्ण भी झूले संग में राधा भी झूले। देख युगल छवि सावन भी झूले। देख युगल छवि सावन भी झूले।अंबर घटा घिर आई, श्री राधा रानी झूलन को आई।सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।

अम्बुआ की डाली शोभा है न्यारी। अम्बुआ की डाली शोभा है न्यारी। मस्ती में गाएं बृज की सब नारी। मस्ती में गाएं बृज की सब नारी। नाच के चुनरी लहराई, श्री राधा रानी झूलन को आई।सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।



धरती भी झूमे सखियां भी झूमे। धरती भी झूमे सखियां भी झूमे। हरी भरी बगिया की कलियां भी झूमे। हरी भरी बगिया की कलियां भी झूमे। पवन चले पुरवाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।

सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई। झूलन को आई श्यामा, झूलन को आई।झूलन को आई श्यामा, झूलन को आई। सखियन को संग लाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।सावन की सबको बधाई, श्री राधा रानी झूलन को आई।

Leave a comment