Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Bulava gyaras ka vijay goswami lyrics,इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम खाटू नहीं बुलाएगा,shyam bhajan

तर्ज, कसमे वादे प्यार वफ़ा सब वादे हैं

इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा। हम तेरे बिन रह नहीं पाते, तू कैसे रह जाएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।

है बड़भागी जो खाटू में, दिन कई रुक कर आएंगे। कुछ ऐसे हैं जिनको तेरे, दरस नहीं मिल पाएंगे।है बड़भागी जो खाटू में, दिन कई रुक कर आएंगे। कुछ ऐसे हैं जिनको तेरे, दरस नहीं मिल पाएंगे। वह रोएंगे याद में तेरी, हंसता हुआ जग आएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।

कोई खता जो हमने की जो, हमको श्याम भूलाओगे। बोलो कैसे इस दुनिया में , दातारी कहलाओगे।कोई खता जो हमने की जो, हमको श्याम भूलाओगे। बोलो कैसे इस दुनिया में , दातारी कहलाओगे। कैसे मेरा श्याम धनी तू ,पत्थर दिल हो जाएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।

तूने अगर ना आज बुलाया, कैसे तुम्हें बुलाऊंगा। टूट गया जो मेरा भरोसा, जोड नहीं मैं पाऊंगा।तूने अगर ना आज बुलाया, कैसे तुम्हें बुलाऊंगा। टूट गया जो मेरा भरोसा, जोड नहीं मैं पाऊंगा। मन कहता है तेरे सचिन को, तुम ही लेने आएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।

इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा। हम तेरे बिन रह नहीं पाते, तू कैसे रह जाएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।इस ग्यारस क्या श्याम हमें तुम, खाटू नहीं बुलाएगा।

Leave a comment