Categories
रानीसती दादी भजन लीरिक्स

ghar ke sanware rakhna saurabh madhukar lyrics,घर को संवारे रखना आंगन बुहारे रखना,dadi bhajan

तर्ज, मेहंदी लगा के रखना

घर को संवारे रखना, आंगन बुहारे रखना। आएगी मेरी मैया थोड़ा इंतजार करना।घर को संवारे रखना, आंगन बुहारे रखना। आएगी मेरी मैया थोड़ा इंतजार करना।

रखना मंगा कर चुनरी, चुड़ा मँगाके रखना।रखना मंगा के रोली,मेहंदी मंगा के रखना।रखना मंगा कर चुनरी, चुड़ा मँगाके रखना।रखना मंगा के रोली,मेहंदी मंगा के रखना।फूलों का हार रखना, आंसु दो चार रखना।आएगी मेरी मैया थोड़ा इंतजार करना।घर को संवारे रखना, आंगन बुहारे रखना। आएगी मेरी मैया थोड़ा इंतजार करना।

बांटो बधाई ,सब मंगलाचार सुनाओ। मां के स्वागत में ,मिल जय जय कार लगाओ। भक्तों का दिल , क्या बोले है सुसुसुन। मैया जी घर आई बांटो आज बधाई ।गूंज उठी शहनाई ,बांटो आज बधाई ।मैया जी घर आई बांटो आज बधाई ।गूंज उठी शहनाई ,बांटो आज बधाई ।

वापस न जाने देना, लाखों बहाने करके। बनवारी बैठ जाना, आंखों में आंसू भर के।वापस न जाने देना, लाखों बहाने करके। बनवारी बैठ जाना, आंखों में आंसू भर के। चरणों से जा लिपटना ,फिर दिल की बात कहना।आएगी मेरी मैया थोड़ा इंतजार करना।घर को संवारे रखना, आंगन बुहारे रखना। आएगी मेरी मैया थोड़ा इंतजार करना।घर को संवारे रखना, आंगन बुहारे रखना।घर को संवारे रखना, आंगन बुहारे रखना।

Leave a comment