Categories
श्याम भजन लिरिक्स

mere Shyam Saloni Ne Ek Ghar banwaya shubham rupam lyrics,मेरे श्याम सलोने ने  एक घर बनवाया है,shyam bhajan

मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है।मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है। रहने के लिए उसमें, मुझको भी बुलाया है।रहने के लिए उसमें, मुझको भी बुलाया है।रहने के लिए उसमें, मुझको भी बुलाया है।मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है।मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है।

सबसे पहले इसमें, मेरा श्याम प्रवेश किया। परिवार सहित आओ, मुझको आदेश दिया।सबसे पहले इसमें, मेरा श्याम प्रवेश किया। परिवार सहित आओ, मुझको आदेश दिया।घर में रहने का यह,मांगे ना किराया है।मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है।रहने के लिए उसमें, मुझको भी बुलाया है।मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है।

इसकी निगरानी में, घर का निर्माण हुआ। श्री श्याम कृपा से ही, पूरा यह मान हुआ।इसकी निगरानी में, घर का निर्माण हुआ। श्री श्याम कृपा से ही, पूरा यह मान हुआ। अपने ही तरीके से इसको सजवाया है।मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है।रहने के लिए उसमें, मुझको भी बुलाया है।मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है।

इसका सेवक बनकर ,इस घर में रहूंगा मैं। मुझको जो जरूरत है ,कान्हा से कहूंगा मैं।इसका सेवक बनकर ,इस घर में रहूंगा मैं। मुझको जो जरूरत है ,कान्हा से कहूंगा मैं। इनकार नहीं करता सदा सुनता आया है।मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है।रहने के लिए उसमें, मुझको भी बुलाया है।मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है।

मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है।मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है। रहने के लिए उसमें, मुझको भी बुलाया है।रहने के लिए उसमें, मुझको भी बुलाया है।रहने के लिए उसमें, मुझको भी बुलाया है।मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है।मेरे श्याम सलोने ने, एक घर बनवाया है।

Leave a comment