बस लेता हूं मैं तेरा नाम, जपता हूं मैं सुबह शाम। तेरे चरणों में है चारों धाम मेरे कान्हा। मैं करता हूं तुमको प्रणाम, तुम्ही कृष्ण हो तुम ही मेरे राम। मेरे बिगड़े बनाए सारे काम मेरे कान्हा। ओ मुरली वाले बंसी मधुर वाले। आया तेरे द्वार सांवरे, चरणों में जगह देना।कान्हा रे कान्हा, तेरा में दीवाना। अपने दीवाने को कान्हा मीठी धुन सुना देना।कान्हा रे कान्हा, तेरा में दीवाना। अपने दीवाने को कान्हा मीठी धुन सुना देना।
श्याम रंग मोर पंख बंसी लिए हाथ में। मुस्कुराते मुख से बरसे, ज्ञान ईनकी बात में।श्याम रंग मोर पंख बंसी लिए हाथ में। मुस्कुराते मुख से बरसे, ज्ञान ईनकी बात में। धेनु संग हो मगन, झूम गए यह पवन। धुन में तेरी रम गए कान्हा, धरती अंबर और गगन। नंद के ओ लाला, बज के गोपाला। आया तेरे द्वार सांवरे चरणों में जगह देना।कान्हा रे कान्हा, तेरा में दीवाना। अपने दीवाने को कान्हा मीठी धुन सुना देना।कान्हा रे कान्हा, तेरा में दीवाना। अपने दीवाने को कान्हा मीठी धुन सुना देना।
सृष्टि का रचयिता तु, गर्व का फल देता तू। आए जो भी तेरी शरण में, कष्टों को हर लेता तु। तू ही मेरी तू ही हर आस में कान्हा, मन मंदिर हर बास में कान्हा। जीवन मरण का शोक कहां मोहे, तू ही जब हर सांस में कान्हा। तू ही राम तू ही कृष्ण, तू ही हरि नाम भी। तू ही आदि तू ही अंत, तू ही गीता ज्ञान भी।तू ही राम तू ही कृष्ण, तू ही हरि नाम भी। तू ही आदि तू ही अंत, तू ही गीता ज्ञान भी। तुम बिन मेरे प्रभु मेरा क्या वजूद है। तेरा मेरा नाता कान्हा,जन्मों से अटूट है। तुम प्रियतम प्यारे, तुम बज के दुलारे। तेरी बाट निहारू आकर, मुझको तू अपना लेना।कान्हा रे कान्हा, तेरा में दीवानी। अपने दीवानी को कान्हा मीठी धुन सुना देना।कान्हा रे कान्हा, तेरा में दीवानी। अपने दीवानी को कान्हा मीठी धुन सुना देना।
हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे।हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे।हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे।हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे।हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे।हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे।हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे।हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे।