जय श्यामा जय श्यामा ,जय श्यामा जय श्यामा।
मेरी अंखियों में तेरी छवि, बस गई सांवरे। बिन तेरे जीवन की नैया भंवर में, फंस गई सांवरे। मुझको एक तेरा हौसला है बस, हूं जनाब तेरा मेरी नस-नस, तूने ही है किया मेरा हाल ठीक। बर्बरीक बर्बरीक, जो आए तेरी शरण में उसको, कैसी तकलीफ।बर्बरीक बर्बरीक, जो आए तेरी शरण में उसको, कैसी तकलीफ।
तेरे दर से गर में हो जाऊं जुदा तेरे,बिन मेरा दिल ना लगे। खाटू वाला जाना मेरा जब से हुआ मेरे, जीवन के है भाग जगे।तेरे दर से गर में हो जाऊं जुदा तेरे,बिन मेरा दिल ना लगे। खाटू वाला जाना मेरा जब से हुआ मेरे, जीवन के है भाग जगे। तेरे दर से मैं होके बेखबर, मैं भटका बाबा मैं भटका दर बदर। एक आंसुओं की मैं बाबा आया हूं लेकर। क्या होगा मुझको ग़र तेरी चौखट पर है सर।मुझको एक तेरा हौसला है बस, हूं जनाब तेरा मेरी नस-नस, तूने ही है किया मेरा हाल ठीक। बर्बरीक बर्बरीक, जो आए तेरी शरण में उसको, कैसी तकलीफ।बर्बरीक बर्बरीक, जो आए तेरी शरण में उसको, कैसी तकलीफ।
तुम सम देव ना दूजा कोई, दीन दयालु दाता होई। भीम सुपुत्र अहिलावती जाया, कहीं भीम का पौत्र कहलाया। यह सब कथा कही कलपाकर। तनिक न मानो इसमें अंतर। बर्बरीक विष्णु अवतारा। भक्तन है तुम अनुज तन धारा। कैसे होगा मुझको तेरा दीदार सांवरे। ऐसे ना दो मुझको दिलासा मेरे यार सांवरे। ना हारूंगा जो तेरा साथ हो, लफ्जों पर मेरे तेरी बात हो। रातों में जो मैं सो जाऊं कभी। सपनों में तेरी मेरी रात हो। तुझ बिन ना कुछ मेरी औकात हो। संग तेरे हर पल में सौगात हो।रातों में जो मैं सो जाऊं कभी। सपनों में तेरी मेरी रात हो।मुझको एक तेरा हौसला है बस, हूं जनाब तेरा मेरी नस-नस, तूने ही है किया मेरा हाल ठीक। बर्बरीक बर्बरीक, जो आए तेरी शरण में उसको, कैसी तकलीफ।बर्बरीक बर्बरीक, जो आए तेरी शरण में उसको, कैसी तकलीफ।
रहमत की नजर रखना सांवरे। तेरे दर्शन से ही होंगे मेरे पूरे काम रे। तेरी कृपा से ही श्यामा मेरी चले नाव रे।रहमत की नजर रखना सांवरे। तेरे दर्शन से ही होंगे मेरे पूरे काम रे।