Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tere dar ki mili naukri sardar romi lyrics,तेरे दर की मिली नौकरी यह तेरा उपकार है,shyam bhajan

तेरे दर की मिली नौकरी यह तेरा उपकार है। तेरे हवाले कर दिया मैंने, यह अपना परिवार है।तेरे दर की मिली नौकरी यह तेरा उपकार है। तेरे हवाले कर दिया मैंने, यह अपना परिवार है।

तुमने मान दिलाया बाबा, तुमने श्याम संभाला है।लगा हाजिरी दर की तेरे, बच्चों को भी पाला है।तुमने मान दिलाया बाबा, तुमने श्याम संभाला है।लगा हाजिरी दर की तेरे, बच्चों को भी पाला है। नालायक को लायक कर दिया, यह तेरा उपकार है।तेरे हवाले कर दिया मैंने, यह अपना परिवार है।तेरे दर की मिली नौकरी यह तेरा उपकार है। तेरे हवाले कर दिया मैंने, यह अपना परिवार है।

तुझ पर मेरा भरोसा बाबा, सदा ही गहरा रहता है। मेरे घर पर श्याम तुम्हारा, सदा ही पहरा रहता है।तुझ पर मेरा भरोसा बाबा, सदा ही गहरा रहता है। मेरे घर पर श्याम तुम्हारा, सदा ही पहरा रहता है। मालिक है तू मेरे घर का तू ही पहरेदार है।तेरे हवाले कर दिया मैंने, यह अपना परिवार है।तेरे दर की मिली नौकरी यह तेरा उपकार है। तेरे हवाले कर दिया मैंने, यह अपना परिवार है।

जब से तुझको मलिक माना, बड़ी मौज में रहता हूं। सुख दुख की हर बात सांवरे, तुमसे ही मैं कहता हूं। करता है तुम झट से सुनाई, तू सच्ची सरकार है।तेरे हवाले कर दिया मैंने, यह अपना परिवार है।तेरे दर की मिली नौकरी यह तेरा उपकार है। तेरे हवाले कर दिया मैंने, यह अपना परिवार है।

तेरे दर की मिली नौकरी यह तेरा उपकार है। तेरे हवाले कर दिया मैंने, यह अपना परिवार है।तेरे दर की मिली नौकरी यह तेरा उपकार है। तेरे हवाले कर दिया मैंने, यह अपना परिवार है।

Leave a comment