ओ सांवरे,ओ सांवरे,ओ सांवरे,ओ सांवरे।
चौखट से अपनी मुझे, कभी दूर नहीं करना।चौखट से अपनी मुझे, कभी दूर नहीं करना।इतना मुझे बाबा,मजबूर नहीं करना।दास को अपने भुल न जाना, ओ खाटू वाले साथ निभाना।साथ निभाना मेरे श्याम।चौखट से अपनी मुझे, कभी दूर नहीं करना।
सुन मेरे सांवरिया मैं हूं तेरा दीवाना। तेरे चरणों में है जीना, चरणों में ही मर जाना।सुन मेरे सांवरिया मैं हूं तेरा दीवाना। तेरे चरणों में है जीना, चरणों में ही मर जाना। ए श्याम प्रभु तेरा साथ, मेरे जीवन की है सौगात। मेरे संग संग ही चलना।चौखट से अपनी मुझे, कभी दूर नहीं करना।इतना मुझे बाबा,मजबूर नहीं करना।
विश्वास का यह धागा, बाबा न कभी टूटे। जी पाऊंगा कैसे भला, गर तुम मुझसे रूठे।विश्वास का यह धागा, बाबा न कभी टूटे। जी पाऊंगा कैसे भला, गर तुम मुझसे रूठे। चाहे जैसे भी हो हालत, पर थामें रहना मेरा हाथ। बस इतना ही कहना।चौखट से अपनी मुझे, कभी दूर नहीं करना।इतना मुझे बाबा,मजबूर नहीं करना।
जो थामा है हाथ मेरा कभी छोड़ नहीं देना। कैसी भी करूं गलती मुख मोड़ नहीं लेना।जो थामा है हाथ मेरा कभी छोड़ नहीं देना। कैसी भी करूं गलती मुख मोड़ नहीं लेना। मेरी भूलों को बिसराना, इस दास को अपनाना। खुद से ना जुदा करना।चौखट से अपनी मुझे, कभी दूर नहीं करना।इतना मुझे बाबा,मजबूर नहीं करना।
दरबार तुम्हारा प्रभु, हम सब से ही प्यारा है। दरवाजे पर तेरे लिखा, हारे का सहारा है।दरबार तुम्हारा प्रभु, हम सब से ही प्यारा है। दरवाजे पर तेरे लिखा, हारे का सहारा है।साहिल का यही कहना,तेरे भावों में है बहना। बस इतनी कृपा करना।चौखट से अपनी मुझे, कभी दूर नहीं करना।इतना मुझे बाबा,मजबूर नहीं करना।
चौखट से अपनी मुझे, कभी दूर नहीं करना।चौखट से अपनी मुझे, कभी दूर नहीं करना।इतना मुझे बाबा,मजबूर नहीं करना।दास को अपने भुल न जाना, ओ खाटू वाले साथ निभाना।साथ निभाना मेरे श्याम।चौखट से अपनी मुझे, कभी दूर नहीं करना।