Banna banni geet
पापा जी जाना बाजार, बढ़िया सा बन्ना ले आना ।पापा जी जाना बाजार, बढ़िया सा बन्ना ले आना ।पापा जी जाना बाजार, बढ़िया सा बन्ना ले आना ।पापा जी जाना बाजार, बढ़िया सा बन्ना ले आना ।
मोटा नहीं लाना दरवाजे फंस जाएगा। पतला नहीं लाना हवा में उड़ जाएगा।मोटा नहीं लाना दरवाजे फंस जाएगा। पतला नहीं लाना हवा में उड़ जाएगा। संग ले जाना तराजू ,बन्ना को तोल के ले आना। पापा जी जाना बाजार, बढ़िया सा बन्ना ले आना ।
लंबा नहीं लाना वो पंखे से टकराएगा। छोटा नहीं लाना सीढ़ी में लुढ़क जाएगा।लंबा नहीं लाना वो पंखे से टकराएगा। छोटा नहीं लाना सीढ़ी में लुढ़क जाएगा। संग ले जाना फीता, बन्ने को नाप के ले आना।पापा जी जाना बाजार, बढ़िया सा बन्ना ले आना ।
काला नहीं लाना रात में नजर नहीं आएगा गोरा नहीं लाना अंखियों में चुभ जाएगा।काला नहीं लाना रात में नजर नहीं आएगा गोरा नहीं लाना अंखियों में चुभ जाएगा। संग ले जाना साबुन बन्ने को धोकर ले आना।पापा जी जाना बाजार, बढ़िया सा बन्ना ले आना ।पापा जी जाना बाजार, बढ़िया सा बन्ना ले आना ।
पापा जी जाना बाजार, बढ़िया सा बन्ना ले आना ।पापा जी जाना बाजार, बढ़िया सा बन्ना ले आना ।पापा जी जाना बाजार, बढ़िया सा बन्ना ले आना ।पापा जी जाना बाजार, बढ़िया सा बन्ना ले आना ।