Categories
श्याम भजन लिरिक्स

bhej Bulava Shyam romi lyrics,एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं,shyam bhajan

तर्ज, या बाबा सा री लाडली कठिन चली रे

आनो चाहूं मैं सांवरा आनो चाहूं मैं। एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं।आनो चाहूं मैं सांवरा आनो चाहूं मैं। एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं।

माता-पिता की पकड़ अंगुली, मैं तो खाटू आता, बाबा मैं तो खाटू आता। तोतली तोतली भाषा में ,मैं थाने भजन सुनाता, बाबा मैं थाने भजन सुनाता।माता-पिता की पकड़ अंगुली, मैं तो खाटू आता, बाबा मैं तो खाटू आता। तोतली तोतली भाषा में ,मैं थाने भजन सुनाता, बाबा मैं थाने भजन सुनाता। बैठ थारी गोदी में भजन, सुनानो चाहूं मैं।एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं।एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं।

महासू काई भूल हो गई, म्हाने थे बिसराया ,बाबा म्हाने थे बिसराया। महासु रूसया म्हारा दाता ,खाटू नहीं बुलाया, बाबा खाटू नहीं बुलाया।महासू काई भूल हो गई, म्हाने थे बिसराया ,बाबा म्हाने थे बिसराया। महासु रूसया म्हारा दाता ,खाटू नहीं बुलाया, बाबा खाटू नहीं बुलाया। भूल चूक बाबा थासू माफ, करानो चाहूं मैं।एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं।एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं।

बिछड़ थारे से सेवक थारा ,रोज घनों दुख पावे, बाबा रोज घनो दुख पावे। याद में थारी अखियां म्हारी, झर झर नीर बहावे, बाबा झर झर नीर बहावे।बिछड़ थारे से सेवक थारा ,रोज घनों दुख पावे, बाबा रोज घनो दुख पावे। याद में थारी अखियां म्हारी, झर झर नीर बहावे, बाबा झर झर नीर बहावे। मन की बाता थासू ही बतलानो चाहूं मैं।एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं।एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं।

लिख दी अर्जी बाबा थाने, आगे मर्जी थारी, बाबा आगे मर्जी थारी। भेज संदेशों मैं भी कर लूं, आवन की तैयारी, बाबा आवन की तैयारी।लिख दी अर्जी बाबा थाने, आगे मर्जी थारी, बाबा आगे मर्जी थारी। भेज संदेशों मैं भी कर लूं, आवन की तैयारी, बाबा आवन की तैयारी। रोमी संग़ ग्यारस में ध्वजा, चढ़ानो चाहूं मैं।एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं।एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं।

आनो चाहूं मैं सांवरा आनो चाहूं मैं। एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं।आनो चाहूं मैं सांवरा आनो चाहूं मैं। एक बार भेज बुलावो खाटू आनो चाहूं मैं।

Leave a comment