Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Meri shyam se ho gayi yaari rasiya,मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया,krishna bhajan

मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।

लहंगा सिलाई मैंने गोटा कीनारी। जरी लगाई सोने की प्यारी।लहंगा सिलाई मैंने गोटा कीनारी। जरी लगाई सोने की प्यारी। मोहे सूरत भा गई प्यारी रसिया,प्यारी रसिया,मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।

दिल पर छाप लगाई श्याम की। चुनर रंग लई कृष्ण नाम की।दिल पर छाप लगाई श्याम की। चुनर रंग लई कृष्ण नाम की। मैं तो बन गई आज तुम्हारी रसिया, तुम्हारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।

बावरे की यह प्रीत बावरी। सांवरे की बन गई सांवरी।बावरे की यह प्रीत बावरी। सांवरे की बन गई सांवरी। हुई तुम संग जोड़ी प्यारी रसिया, प्यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।

मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।मेरी श्याम से हो गई यारी रसिया, यारी रसिया, मैं तो वृंदावन को जाऊंगी।

Leave a comment