ना शिमला ना मनाली , ना जाना नैनीताल जी।ना शिमला ना मनाली , ना जाना नैनीताल जी। अबकी अबकी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की।अबकी अबकी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की।अबकी अबकी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की।अबकी अबकी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की।
हम पैदल चलकर जाएंगे, रिंग्स से निशान उठाएंगे। जोर-जोर से बाबा के ,भजनों की सीडी चलाएंगे।हम पैदल चलकर जाएंगे, रिंग्स से निशान उठाएंगे। जोर-जोर से बाबा के ,भजनों की सीडी चलाएंगे। जोर से बोलेंगे जयकारा, जय हो खाटू श्याम की।अबकी अबकी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की।अबकी अबकी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की। जल्दी-जल्दी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की।
सुना है बापू खाटू में ,सबकी अर्जी लग जाती है। खाली हाथ जो भी जाए ,उसकी झोली भर जाती है।सुना है बापू खाटू में ,सबकी अर्जी लग जाती है। खाली हाथ जो भी जाए ,उसकी झोली भर जाती है। बेचैनी से रात हो गई, नींद ना आई रात की।अबकी अबकी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की।अबकी अबकी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की। जल्दी-जल्दी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की।
हारे का बन जाता सहारा। नाम सुना है वह खाटू वाला। सबसे सुनी है उसकी कहानी ,वह तो है बाबा शीश का दानी। इसीलिए मैं भी बाबा, अबकी खाटू में जाऊंगा। खाटू में जाकर बाबा को, दिल की बात सुनाऊंगा। आंखों से ही फोटो खींच लूंगा मैं खाटू श्याम की।जल्दी-जल्दी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की।जल्दी-जल्दी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की।अबकी अबकी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की।अबकी अबकी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की। जल्दी-जल्दी टिकट कटा दो, बापू खाटू धाम की।