कदम कदम पर मिला है धोखा, झूठी दुनियादारी का। क्यों घबराये तुझे सहारा, तीन बाण के धारी का।क्यों घबराये तुझे सहारा, तीन बाण के धारी का।
दुश्मन लाख बुरा चाहे, फिर चाहे अपने बैरी हो। वह बस तेरे प्यार के बदले, फिर चाहे घनी दुपहरी हो।दुश्मन लाख बुरा चाहे, फिर चाहे अपने बैरी हो। वह बस तेरे प्यार के बदले, फिर चाहे घनी दुपहरी हो। हो जाए दुख दूर सभी, जब साथ मिले बनवारी का।क्यों घबराये तुझे सहारा, तीन बाण के धारी का।क्यों घबराये तुझे सहारा, तीन बाण के धारी का।
मेरे सारे काम श्याम के, नाम भरोसे चलते हैं। भक्तों के परिवार जगत, पालकके पाले पलते हैं।मेरे सारे काम श्याम के, नाम भरोसे चलते हैं। भक्तों के परिवार जगत, पालकके पाले पलते हैं। गर्भ के अंदर मीटा है अंतर राजा और भिखारी का।क्यों घबराये तुझे सहारा, तीन बाण के धारी का।क्यों घबराये तुझे सहारा, तीन बाण के धारी का।
चाहे देर हुई लेकिन, तूने विश्वास नहीं तोड़ा। तेरे दर पर जो आया ,फिर तूने हाथ नहीं छोड़ा।चाहे देर हुई लेकिन, तूने विश्वास नहीं तोड़ा। तेरे दर पर जो आया ,फिर तूने हाथ नहीं छोड़ा। हमने देखा चमत्कार, श्री श्याम के लख दातारी का।क्यों घबराये तुझे सहारा, तीन बाण के धारी का।क्यों घबराये तुझे सहारा, तीन बाण के धारी का।
कदम कदम पर मिला है धोखा, झूठी दुनियादारी का। क्यों घबराये तुझे सहारा, तीन बाण के धारी का।क्यों घबराये तुझे सहारा, तीन बाण के धारी का।