Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu Bula Le Bhagat ko vijay rajput lyrics ,खाटू बुला ले ने भगत को खाटू बुला ले ने,shyam bhajan

खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने।खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने। मेरी सुन ले दिल की पुकार,भगत को खाटू बुला ले ने।खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने।

सुबह शाम तेरी जपता माला, और नहीं कोई दूजा काम। तेरा हाथ मेरे सर पर रख दे, हो जाए मेरा जग में नाम।सुबह शाम तेरी जपता माला, और नहीं कोई दूजा काम। तेरा हाथ मेरे सर पर रख दे, हो जाए मेरा जग में नाम। हो तेरा सबसे निराला धाम,खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने।खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने।

हो नाच नाच तेरे भजनों को मैं ,मंदिर आगे आऊंगा। लेकर के परिवार मेरा में ,दर्शन करके जाऊंगा।हो नाच नाच तेरे भजनों को मैं ,मंदिर आगे आऊंगा। लेकर के परिवार मेरा में ,दर्शन करके जाऊंगा। हो तेरा हो जाए दीदार,खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने।खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने।

हारे का तू बन सहारा, मुझको बना ले अपना दास। ना कोई मेरा जग में बाबा, तू ही मेरा सबसे खास। हो मेरी कर दे नैया पार,खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने।खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने।

विजय राजपूत तेरा लाडला, दिल से तुझको प्यार करें। दुनिया से इसे कुछ ना लेना, हरदम तेरा ध्यान धरे।विजय राजपूत तेरा लाडला, दिल से तुझको प्यार करें। दुनिया से इसे कुछ ना लेना, हरदम तेरा ध्यान धरे। हो मेरा तू ही पालनहार,खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने।खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने।

खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने।खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने। मेरी सुन ले दिल की पुकार,भगत को खाटू बुला ले ने।खाटू बुला ले ने ,भगत को खाटू बुला ले ने।

Leave a comment