आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे। झूम उठी कायनात, की शिव भोला नाच रहे।आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे।
भोले का डमरू डम डम बाजे। गणपति गोरा संग विराजे।भोले का डमरू डम डम बाजे। गणपति गोरा संग विराजे। नाच नंदीगण साथ,की शिव भोला नाच रहे।आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे।
सजेंगे मंदिर और शिवाले।पियेंगे भोला भांग के प्याले।सजेंगे मंदिर और शिवाले।पियेंगे भोला भांग के प्याले। फूलों की हो रही बरसात,की शिव भोला नाच रहे।आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे।
नाचे भूत प्रेत रे भैया। शिवजी नाचे ता ता थैया।नाचे भूत प्रेत रे भैया। शिवजी नाचे ता ता थैया। कैसी बनाई है जमात,की शिव भोला नाच रहे।आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे।
आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे। झूम उठी कायनात, की शिव भोला नाच रहे।आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे।आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे।आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे।आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे।आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे।आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे।आई शिवरात्रि की रात, की शिव भोला नाच रहे।