Categories
filmy bhajan

mere papa lyrics abhishek a bachchan,मेरे पापा चलो छुप जाए कही

यूं तुमको भला छोड़कर मैं जाऊं कहां। क्या तुमसे भला होगा कोई ,मेरा जहां। सारी दुनिया है पिंजरा बड़ा। एक ही खला मेरा आसमा।हो मेरे पापा चलो छुप जाए कही, मुझे जाना नहीं है वहां। मेरा इतना ही मन, रहना तेरे ही संग, करना मुझसे तुम इतना प्यार।

धड़कन तेरी मुझसे कह रही है, हौसला रख, तू क्यों डर रही है। कदमों से तेरे ,चल के मेरे, सपने हुए हैं पूरे। याद रखना ऐसा नाता तेरा, साया साथ रहेगा मेरा।एक ही खला मेरा आसमा।हो मेरे पापा चलो छुप जाए कही, मुझे जाना नहीं है वहां। मेरा इतना ही मन, रहना तेरे ही संग, करना मुझसे तुम इतना प्यार।

कैसे तुझसे नजरे में मिलाऊं, तुझको रोक भी ना पाऊं। कैसे तुझको देखा अब ना पाऊं, मरहम भी ना बना पाऊं। छलके तेरी आंखें, तो दिल ये मेरा रोये। सांसों के तार टूट जाए। तेरी एक हंसी पे, सो गम में भुला दूं, वक्त यही रुक जाए। पंख बन जाऊं मैं चल तेरे। उड़ चले इस जहां से परे। एक मैं तेरा खुला आसमा। तू ना डरना कभी, मैं तेरे साथ ही, ना छोड़ूं कभी तेरा हाथ।मेरा इतना ही मन, रहना तेरे ही संग, मैं करूंगा तुझे इतना प्यार।मेरे पापा चलो छुप जाए कही, मुझे जाना नहीं है वहां। मेरा इतना ही मन, रहना तेरे ही संग, करना मुझसे तुम इतना प्यार।

ऐसी तो क्या मनमानी तेरी, नादानी से खेल रहा है। मांगी थी यही तो मन्नत तुझसे, छीनता क्यों है जो तूने ही दिया है।

Leave a comment