Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Vaari jau re sanwariya by romi,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,shyam bhajan

तर्ज, कब आएगा मेरा सांवरिया

वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया। दरबार बुलाते हो रोतो को हंसाते हो। न जाने कितने से रिश्तों को निभाते हो।वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया।

से जो हारा, तुझको पुकारा। तुमने भी आके बाबा दुख से उबारा।जग से जो हारा, तुझको पुकारा। तुमने भी आके बाबा दुख से उबारा। धीर बांधाते हो फिर गले लगाते हो,न जाने कितने से रिश्तों को निभाते हो।वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया।

भटके हुए को तुमने, राह दिखाई, हाथ बढ़ाया जिसने, पकड़ी कलाई।भटके हुए को तुमने, राह दिखाई, हाथ बढ़ाया जिसने, पकड़ी कलाई। पग पग समझाते हो गीरतों को उठाते हो।न जाने कितने से रिश्तों को निभाते हो।वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया।

कलयुग में जोर तेरा शीश के दानी। तेरी दातारी की दुनिया दीवानी।कलयुग में जोर तेरा शीश के दानी। तेरी दातारी की दुनिया दीवानी। सबको अपनाते हो सम्मान दिलाते हो।न जाने कितने से रिश्तों को निभाते हो।वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया,वारी जाऊं मैं तेरे सांवरिया।

Leave a comment