Categories
श्याम भजन लिरिक्स

me hu teri Parchhayi,कि मैं हूं तेरी परछाई,shyam bhajan

तर्ज, उड़ जा काले कावा

श्याम तेरी तस्वीर जब से घर में मेरी आई।श्याम तेरी तस्वीर जब से घर में मेरी आई। उस दिन से ही सारी खुशियां घर में मेरे छाई। मेरे घर के छत के ऊपर श्याम ध्वजा लहराई। बाबा बोले मेरे होते बेटा क्यों घबराई, कि मैं हूं तेरी परछाईकि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।

हंसता भी हूं इसके आगे, रोता इसके आगे।हंसता भी हूं इसके आगे, रोता इसके आगे। आज तलक मुझे समझ ना आया, कौन सा रिश्ता लागे। कभी तू भाई कभी तू बंधु, कभी पिता बन जाता। हर सुख दुख में बाबा आकर मेरा साथ निभाता।कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।

कभी-कभी तस्वीर से मुझको, बाबा करता इशारे।कभी-कभी तस्वीर से मुझको, बाबा करता इशारे। कैसी चिंता कैसी फिक्र है, मैं हूं साथ तुम्हारे। कभी न हारना हिम्मत बेटा, तेरे संग खड़ा हूं। हर मुश्किल में तुमसे पहले, मैं ही आकर लड़ा हूं।कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।

दो आंसू गर सच्चे हो तो, श्याम का दिल भी पिघले।दो आंसू गर सच्चे हो तो, श्याम का दिल भी पिघले।पाप सभी कट जाते पल में ,सारे अगले पिछले। श्याम कहे बस प्रेम भाव ही, सांवरिया को भाये। आडंबर में प्यार कहां है, हर पल यही समझाएं।कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।

श्याम तेरी तस्वीर जब से घर में मेरी आई।श्याम तेरी तस्वीर जब से घर में मेरी आई। उस दिन से ही सारी खुशियां घर में मेरे छाई। मेरे घर के छत के ऊपर श्याम ध्वजा लहराई। बाबा बोले मेरे होते बेटा क्यों घबराई, कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।कि मैं हूं तेरी परछाई।

Leave a comment