हे मोरबी नंदन दास तेरा मैं तुझको शीश नवाता हूं।जीवन भर तेरा साथ रहे ,एक यह अरदास लगाता हूं।जीवन भर तेरा साथ रहे ,एक यह अरदास लगाता हूं।
मैं तेरे धाम पर आया, यह बाबा है सौभाग्य मेरा।मैं तेरे धाम पर आया, यह बाबा है सौभाग्य मेरा। पर दर्शन ना तेरा पाया, यह होगा ये अहोभाग्य मेरा। जब से तेरी लगन लगी बस,जीवन भर तेरा साथ रहे ,एक यह अरदास लगाता हूं।जीवन भर तेरा साथ रहे ,एक यह अरदास लगाता हूं। श्याम नाम गुण गाता हूं।
ना धन दौलत कुछ मांगू ,ना मांगू बंगले कार में।ना धन दौलत कुछ मांगू ,ना मांगू बंगले कार में। रहे हाथ सदा तेरा सिर पर ,यह मांगू तेरा उपकार में। मतलब के संसार में बाबा, प्यार तेरा में चाहता हूं।जीवन भर तेरा साथ रहे ,एक यह अरदास लगाता हूं।जीवन भर तेरा साथ रहे ,एक यह अरदास लगाता हूं।
हर ग्यारस खाटू आऊं,ले हाथों में निशान तेरा।हर ग्यारस खाटू आऊं,ले हाथों में निशान तेरा। दर-दर कि मैं ठोकर खाऊं, रख ले बाबा मान मेरा। सच्ची श्रद्धा भाव से मैं ,नाम तेरा ही गाता हूं।जीवन भर तेरा साथ रहे ,एक यह अरदास लगाता हूं।जीवन भर तेरा साथ रहे ,एक यह अरदास लगाता हूं।
कहे कमलदीप तेरा सेवक ,एक तू ही सच्चा श्याम तेरा।कहे कमलदीप तेरा सेवक ,एक तू ही सच्चा श्याम तेरा। मैं वर ना और कुछ चाहूं ,बस चाहिए बाबा साथ तेरा। विपत घड़ी में श्याम धनी में, आस तुम ही से लाता हूं।जीवन भर तेरा साथ रहे ,एक यह अरदास लगाता हूं।जीवन भर तेरा साथ रहे ,एक यह अरदास लगाता हूं।
हे मोरबी नंदन दास तेरा मैं तुझको शीश नवाता हूं।जीवन भर तेरा साथ रहे ,एक यह अरदास लगाता हूं।जीवन भर तेरा साथ रहे ,एक यह अरदास लगाता हूं।