तर्ज, बता मेरे यार सुदामा रे
सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।
ताज़ा होगी याद पुराणी,उम्र हमारी थी ज़ब याणी।लगी दोनों की यारी रै, भाई तेरे प्रेम मैं आया।सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।
सब बाता के ठाठ मेरै सैं,ना क्याहे की आंट मेरे सै।सब बाता के ठाठ मेरै सैं,ना क्याहे की आंट मेरे सै।भोगरया सूं शाहूकारी रै,भाई तेरे प्रेम मैं आया।सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।
बालक सेवा रोज करें सैं,बीर मर्द हम मौज करें सैं।बालक सेवा रोज करें सैं,बीर मर्द हम मौज करें सैं।चुगरदै खुशियाँ छारी रै, भाई तेरे प्रेम मैं आया।सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।
स्यान देख कै तेरी कन्हाई,नयना नीर भरा मेरे भाई।स्यान देख कै तेरी कन्हाई,नयना नीर भरा मेरे भाई।या प्रीत उमड़गी भारी रै, भाई तेरे प्रेम मैं आया।सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।
ज़ब तक रहैगी दुनियादारी,अमर रहैगी यारी म्हारी।ज़ब तक रहैगी दुनियादारी,अमर रहैगी यारी म्हारी।कहै रामधन प्रचारी रै ,भाई तेरे प्रेम मैं आया।सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।सुण ले यार मुरारी रै भाई तेरे प्रेम मैं आया।